पंजाब

गिद्दड़बाहा के रण में उतरे कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधायक

गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)। विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश की हाट सीट में शुमार गिद्दड़बाहा में आप, भाजपा और कांग्रेस बड़े नेताओं को प्रचार में लगा रही हैं। मतदान 20 नवंबर को है।
कांग्रेस ने प्रदेश के अन्य हलकों से पूर्व सांसदों और मौजूदा व पूर्व विधायकों को उम्मीदवार अमृता वड़िंग के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए सियासी रण में उतार दिया है। हालांकि शुरू से लेकर अब तक प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अकेले ही पत्नी अमृता वड़िंग के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
सिद्धू मुसेवाला के पिता ने भी किया प्रचार
उपचुनाव के लिए गिद्दड़बाहा से हलका इंचार्ज पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा, सह इंचार्ज पूर्व विधायक कुलबीर जीरा, लुधियाना से पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह बैंस, विधायक सुखपाल खैहरा और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह गिद्दड़बाहा में पहुंच कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। हालांकि पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा, पूर्व विधायक कुलबीर जीरा तो पांच छह दिन से लगातार जुटे हुए हैं।
वहीं, पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह बैंस भी दो दिन से गिद्दड़बाहा में हैं। इनके अलावा भी जिलों से लोकल लीडरशिप गिद्दड़बाहा में प्रचार कर रही हैं। आप सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर सहित आसपास के जिलों में पड़ते विधानसभा हलकों से विधायक चुनाव की घोषणा होने के बाद गिद्दड़बाहा में आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को चौथी बार अरविंद केजरीवाल के साथ गिद्दड़बाहा में आए हैं। दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू तो गिद्दड़बाहा में चुनाव तक रहने का फैसला कर चुके हैं।
भाजपा से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री रुपाणी, अविनाश राय खन्ना, पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी गिद्दड़बाहा में मनप्रीत बादल के लिए लगातार प्रचार करने आ रहे हैं।
गिद्दड़बाहा में कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पार्टी की चौथी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं। वहीं भाजपा और आप पार्टी की पहली जीत के लिए ताकत झोंक रही है। आप सरकार के मंत्री डिंपी को जताने के लिए हलके के लोगों से कई वादे कर रही रहे हैं व वहीं भाजपा के मनप्रीत बादल केंद्र सरकार से योजनाएं गिद्दड़बाहा में लाने के वादे कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button