मनोरंजन

चियान विक्रम स्टारर ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट-2’ के टीजर ने रिलीज होते ही मचाया धमाल

साउथ एक्टर चियान विक्रम की फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट-2’ का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। तमिल वर्जन के टीजर को रिलीज होने के कुछ घंटे में ही पांच मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। इस फिल्म में चियान विक्रम के साथ एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजरमूडू, दुशारा विजयन सहित अन्य स्टार्स ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म का टीज़र शानदार दिख रहा है, जिसमें चियान विक्रम एकदम देसी अंदाज में काफी सशक्त भूमिका में दिख रहे हैं। टीजर में सबसे खास बात यह है कि कहानी बहुत नेचुरल दिख रही है। एक्शन भरपूर टीजर में दर्शकों को जबरदस्त ऐक्टिंग देखने का मज़ा मिलने वाला है। टीजर में चियान विक्रम का इन्सेक्ट लुक देख सकते हैं, साथ ही पुलिस और अपराधियों के बीच जंगल तक चेंजिंग सीक्वेंस भी दिख रहा है। टीजर में मेकर्स में काफ़ी सस्पेंस और थ्रिल एलिमेंट रखा है। चियान विक्रम के हाथों में धारदार हथियार और एक्शन सीक्वेंस के साथ 1 मिनट और 47 सेकंड का टीजर कई सारे सवालों के साथ ख़त्म होता हैं। ‘वीरा धीरा सूरन पार्ट-2’ म्यूजिकल फ़िल्म है, जिसे जीवी प्रकाश कुमार ने कम्पोज किया है। फ़िल्म के सिनेमॅटोग्राफर थेनी ईश्वर हैं। फिल्म की एडिटिंग जीके प्रसन्ना ने की है और आर्ट डायरेक्शन सीएस बालचंदर ने किया है। एच आर पिक्चर्स की रिया शिबू ने इस बड़े बजट की फिल्म का निर्माण किया है। रिया पहले भी कई बड़े फ़िल्म प्रोजेक्ट्स जैसे मुंबईकर, ठग्स, मुरा फ़िल्मों का निर्माण किया है। रिया शिबू सुपर हिट फिल्म आरआरआर और विक्रम जैसी फिल्मों की डिस्ट्रिब्युटर भी रह चुकी हैं।
फिल्म के टीजर में दिखाए गए जबरदस्त सीन्स ने प्रसंशकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है और इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के बारे में उत्सुकता और बढ़ गई है। फिलहाल वीरा धीरा सूरन पार्ट-2 की शूटिंग आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गई है और अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जोर शोर से चल रहा है। वीरा धीरा सूरन पार्ट-2 को अगले वर्ष जनवरी में तमिल, तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button