मातृ पितृ पूजन का भव्य आयोजन किया गया
छत्तीसगढ़: वैदिक शिक्षण समिति द्वारा संचालित दिव्य संस्कार विद्या मंदिर के डूंडा, दतरेंगा एवं सेजबहर विद्यालय का सामूहिक वार्षिकोत्सव एवं मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम 1 फरवरी को संपन्न हुआ। दिव्य संस्कार विद्या मंदिर की 10 वी वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदन के साथ किया गया। स्कूल के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने वहाँ बैठे अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों ने अपने माता पिता का सामूहिक पूजन किया, बच्चों द्वारा किये इस पूजन से अभिभावकों की आँखे भर आई, सभी ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की. मंच संचालन रेवा राम भाई, श्रीप्रिया तिवारी एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती सावित्री केसरिया ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ऋषि प्रसाद प्रभारी प्रभाकर भाई, श्रीमती प्रियंका चौधरी पंच सेजबहार कॉलोनी, प्रदीप चौधरी अध्यक्ष,जनकल्याण समिति, सेजबहार, श्रीमती लता सोनी पूर्व पंच सेजबहार कॉलोनी, डॉक्टर भद्रिका समाज सेविका, श्रीमती पूजा गौर, समाज सेविका, श्रीमती रजनी सिंह साइकिलिस्ट, छत्तीसगढ़ एवं बड़ी संख्या में पालक एवं आम नागरिक उपस्थित थे.
नीता साहू
प्रभारी
दिव्य संस्कार विद्या मन्दिर, डूंडा
मो. 8827856207