छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ : कांग्रेस ने महापौर पद के लिए उम्मीदवारों का ऐलान, रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे को टिकट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों के चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने महापौर पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। रायपुर नगर निगम से दीप्ति प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह जगदलपुर से मलकीत सिंह गिंदु, चिरमिरी से डॉ. विनय जायसवाल, अंबिकापुर से अनुसूचित जनजाति वर्ग के अजय तिर्की, रायगढ़ से अनुसूचित जाति वर्ग की जानकी काटजू, कोरबा से सामान्य महिला वर्ग की उषा तिवारी, बिलासपुर से अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमोद नायक, धमतरी से सामान्य वर्ग के विजय गोलछा, दुर्ग से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव से सामान्य वर्ग के निखिल द्विवेदी को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, कांग्रेस ने नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस बार पार्टी ने नए और अनुभवी चेहरों का संतुलन बनाए रखते हुए 40 नगर पालिका और 102 नगर पंचायत सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। चुनाव को लेकर माहौल बेहद दिलचस्प और प्रतिस्पर्धात्मक नजर आ रहा है। 28 जनवरी 2025 नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है, जिससे अगले दो दिन राजनीति में गहमागहमी और तेज हो जाएगी।