छत्तीसगढ़

CG NEWS: तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत

CG NEWS: Two innocent children died due to drowning in the pond

बिलासपुर। जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। मामा के घर शादी में आए 2 बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। हादसा तालाब में नहाने के दौरान हुआ. इस हादसे से घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। घटना चकरभाटा थाना क्षेत्र के बोदरी की है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, बेलटुकरी निवासी संदीप निर्मलकर अपने साले प्रदीप निर्मलकर की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी व बच्चों को लेकर ससुराल बोदरी आए थे। 25 फरवरी से प्रदीप की शादी का कार्यक्रम शुरू होने वाला था। 24 फरवरी को उनका बेटा कुलदीप निर्मलकर 9 साल, सुशांत निर्मलकर 7 साल और एक अन्य बच्चा घर के पीछे तालाब में नहाने गए थे। नहाते समय कुलदीप, सुशांत गहराई में जाकर डूबने लगे। जहां तालाब में नहा रहे लोगों के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण तालाब पहुंचे। तालाब में छलांग लगाकर दोनों बच्चों को खोजकर बाहर निकाला। दोनों बच्चों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने परिक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button