Join us?

छत्तीसगढ़

CG News: राज्य निर्वाचन आयोग ने की सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा

रायपुर । लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। राज्य में निर्वाचन संपन्न कराये जाने के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी और 90 सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचित किये गये हैं। उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया है। इस आशय की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर दी।

राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने पत्रकारवार्ता में कहा कि राज्य में कुल 11 लोकसभा सीटों में 6 लोकसभा सीट अनारक्षित हैं। 4 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं और एक सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के मुताबिक, प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन तीन चरणों में कराये जाएंगे। पहले चरण में कुल 1 लोकसभा क्षेत्र (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 10-बस्तर) के 1961 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। दूसरे चरण में कुल 3 लोकसभा क्षेत्रों (क्रमांक 6-राजनांदगांव, 9-महासमुंद, और 11-कांकेर) के 6 हजार 567 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होंगे। वहीं तीसरे चरण में कुल 7 लोकसभा क्षेत्रों (क्रमांक 1-सरगुजा, 2-रायगढ़, 3-जांजगीर-चाम्पा, 4-कोरबा, 5-बिलासपुर, 7-दुर्ग और 8-रायपुर) के 15 हजार 701 मतदान केन्द्रों में मतदान कराए जाएंगे। 4 जून को मतगणना होगी। आयोग के निर्देशानुसार, मतदाता को मतदान के लिए एपिक कार्ड या 11 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर वोटिंग कर सकते हैं।

20240317174305_PC chunaav

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button