CG NEWS: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को किया ढेर
सुकमा । जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाराम-पांताभेजी में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हो गया। वहीं, एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि जिला सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के एसीएम सोढ़ी गजेंद्र, एसीएम पोडियम हड़मा और कोंटा एलओएस कमांडर दुर्रो कोसी सहित 15-20 नक्सलियों के आने के बाद बैठक की सूचना की सूचना मिली थी। सूचना के बाज डीआरजी बस्तर फाइटर्स व सीआरपीएफ 219 की संयुक्त टीम ने विशेष नक्सल अभियान संचालित किया।
सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों एवं नक्सलियों के बीच नागाराम पांताभेजी के बीच जंगलों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स के जवानों के द्वारा एक नक्सली को मार गिराने में कामयाबी मिली। मौके से एक 12 बोर राइफल, एक पिस्टल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई। मारे गये नक्सली शव की शिनाख्त की जा रही है। सुरक्षाबलों के द्वारा आसपास के इलाके की सर्चिंग की जा रही है।