छत्तीसगढ़

CG NEWS: ज्योत जवारा विसर्जन की शहर में रही धूम, छोटे-छोटे बच्चों ने लिया सागं

विभिन्न स्थानों पर किया गया भव्य स्वागत

रायपुर। रायपुर शहर में आज ज्योत जवारा विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ सुबह से ही बड़ी संख्या में ज्योत जवारा विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया था बड़ी संख्या में भक्तजन इसमें शामिल होते नजर आए बड़े से लेकर छोटे-छोटे बच्चे भी सागं लिए हुए थे इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संस्था व राजनीतिक लोगों द्वारा ज्योत जवारा का जोरदार स्वागत किया गया पुष्प वर्षा के साथ-साथ पीने का पानी और शीतल पेय की व्यवस्था लोगों के लिए की गई थी।आपको बता दे की आज नवमी है और ज्योत जवारा विसर्जन का क्रम सुबह से शुरू हो गया शहर में प्रमुख रूप से ज्योत जावरा का विसर्जन कंकाली तालाब में किया जाता है रामसागरपारा,बढ़ईपारा, तात्यापारा होते हुए बड़ी संख्या में ज्योत जवारा और भक्तजन तालाब पहुंचते नजर आए छोटे-छोटे बच्चों ने भी सागं लिया हुआ था चिलचिलाती धूप में भी भक्तों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली निरंतर कई किलोमीटर तक खाली पैर माता की भक्ति में लीन लोग चलते नजर आए।डीजे बाजे की धुन में माता की जस गीतों में भक्त जमकर झुमते भी नजर आए अलग-अलग क्षेत्र में भी आज बड़ी संख्या में ज्योत जवारा विसर्जन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था ग्रामीण इलाकों से लेकर कसबो में भी विसर्जन का क्रम देखने को मिला आस्था और विश्वास का एक अद्भुत नजारा हर वर्ष नवमी के दिन देखने को मिलता है जब सड़क पर लोगों का हजुम माता की भक्ति में डूबा हुआ नजर आता है वही विभिन्न स्थानों पर माता के भक्तजनों का पुष्प वर्षा कर विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया और भक्तों के लिए पानी के शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी।
चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन ज्योत जवारा विसर्जन यात्रा शहर के अलग-अलग इलाकों से निकलकर कंकाली तालाब पहुंची. इस दौरान विसर्जन यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने सीने, अपने हाथों पर और अपने गालों पर सांग बाणा धारण किया था. इस दौरान छोटे बच्चों ने भी अपने शरीर पर नुकीले सांग बाणा धारण कर भक्ति में लीन कंकाली मंदिर तालाब पहुंचे और वहां ज्योति कलश और जवारे का विसर्जन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button