CG NEWS: आईटीआई कुरूद: मतदाता जागरूकता महोत्सव 2024 और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता
कुरूद: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कुरूद (धमतरी) ने मतदाता जागरूकता महोत्सव 2024 और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अद्भुत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जनता को मतदान के महत्व को समझाना और साथ ही समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस अद्वितीय पहल में, महिलाओं को उनके योगदान की महत्वपूर्णता साझा करने का एक मौका मिला।
प्रतियोगिता में, ICTSM की जागृति और IT के रूपा के ग्रुप ने पहला स्थान तथा COPA “D” के रेणुका और नंदिनी के ग्रुप ने दूसरा स्थान हासिल किया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना भंडारकर ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुवे उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।संस्था के श्रीमती मिनाती बेज और श्रीमती हेमेश्वरी सोनवानी ने प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभाई। मतदाता जागरूकता महोत्सव 2024 लोक सभा चुनाव 2024 तक चलने वाला लगभग 45 दिन का महोत्सव है, जिसका उद्देश्य, नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया में सकारात्मक भागीदारी के लिए प्रेरित करना और विशेषज्ञता से युक्त मतदान की महत्वपूर्णता को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव के अंतर्गत हर सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है, जैसे कि मतदाता जागरूकता वर्कशॉप, रंगोली प्रतियोगिता, ऑनलाइन मतदाता परिचय पत्र बनाने की कार्यशाला, सेल्फी सत्र, पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन/नारा लेखन प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, Quiz, मतदाता जागरूकता रील/शॉर्ट विडिओ मैकिंग प्रतियोगिता, चुनावी दंगल – गली क्रिकेट प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटक, और मतदाता जागरूकता रैली।इस कार्यक्रम एवं सम्पूर्ण मतदाता जागरूकता महोत्सव का आयोजन स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ मोहित साहू, एन एस एस ऑफिसर श्री प्रेम कुमार सोनी, और सहायक स्वीप नोडेल ऑफिसर श्री चमन पाल द्वारा किया जा रहा है ।