
नई दिल्ली । साउथ के अक्षय कुमार के नाम से फेमस तेलुगु सिनेमा केमास महाराजा रवि तेजा एक बार फिर एंटरटेनमेंट का तूफान लेकर आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘मास जठरा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में एक बार फिर रवि तेजा का एक्शन-कॉमिक अवतार देखने को मिला है. इसमें रवि तेजा का वही पुराना मास वाला स्वैग, तेज डायलॉग्स और हाई-वोल्टेज एक्शन नजर आ रहा है, जो उन्हें ‘मास महाराजा’ बनाता है. बॉलीवुड को राउडी राठौर जैसी फिल्म देने वाले रवि तेजा एक बार फिर वर्दी में दिखेंगे.
‘मास जठरा’ ट्रेलर की शुरुआत ही रवि तेजा के सख्त रेलवे पुलिस ऑफिसर अवतार से होती है. ट्रेलर में रवि तेजा का डायलॉग “रेलवे में ईस्ट, वेस्ट, साउथ, नॉर्थ जोन हैं, लेकिन मैं वार जोन का हूं” सुनकर फैन्स जमकर तालियां पीटेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है. इस ट्रेलर में हीरोइन श्रीलीला भी शानदार लग रही हैं.
रवि तेजा की ‘मास जठरा’ के ट्रेलर को लेकर भी फैन्स के खूब कमेंट आ रहे हैं. फैन्स रिलीज से पहले ही गारंटी दे रहे हैं कि फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी. फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ रहे नवीन चंद्रा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है.
रवि की 75वीं फिल्म है ‘मास जथारा’
‘मास जथारा’ रवि तेजा के करियर की 75वीं फिल्म है। ‘रावणसुरा’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’, ‘ईगल’ और ‘मिस्टर बच्चन’ जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद, फैंस का मानना है कि ‘मास जथारा’ रवि तेजा की ब्लॉकबस्टर फिल्म है।
