रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी बस्ती अमीनपारा स्कूल के मतदान केन्द्रोँ सहित पण्डित सुन्दर लाल शर्मा स्कूल सुन्दर नगर, उमेश पाध्ये स्कूल डंगनिया,नगर माता बिन्नी बाई सोनकर स्कूल अश्विनी नगर, रायपुर कान्वेंट स्कूल, चंगोराभाठा स्कूल के मतदान केन्द्रोँ में पहुँचे एवं नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, कार्यपालन अभियंता लाल महेंन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नागेश्वर रामटेके सहित नगर निगम जोन क्रमांक 5 के अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान केन्द्रोँ की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. आयुक्त ने अधिकारियों को सभी मतदान केन्द्रोँ में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ( स्थानीय निर्वाचन ) के दिशा – निर्देश अनुसार सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं तत्काल प्राथमिकता से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने मतदान केन्द्रोँ में रेम्प बनवाने, वाल राइटिंग करवाने, सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था शौचालय की सफाई व्यवस्था और सम्पूर्ण स्कूल परिसरों में स्वच्छता कायम करने का कार्य करने के निर्देश सम्बंधित निगम अधिकारियों को दिए.
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close