चार जनवरी को केशकाल में आयाेजित होगा भंगाराम मेला
केशकाल । केशकाल क्षेत्र की प्रमुख देवी भंगाराम का मेला प्रतिवर्षानुसार रियासतकलीन परंपरानुसार 4 जनवरी शनिवार को लगेगा। श्रीभंगाराम देवी समिति सुरडोंगर केशकाल द्वारा समस्त देवी देवता मांझी मुखिया पटेल गांयता पुजारी को सूचित कर बाजारों में मुनादी करवाने के लिये आमंत्रण पत्र गांव-गांव प्रेषित किया गया है। देवी समिति के लोग और गांव के लोग मेला की तैयारी में जुट गये हैं।
उल्लेखनीय है कि भंगाराम देवी के दर पर वर्ष में दो बार प्रमुख आयोजन होता है जिसमें भादों मास में जातरा होता है तथा जनवरी में मेला लगता है। जातरा में महिलाऐं सहभागी नहीं बनती पर मेला में महिलाऐं सहभागी बनती है और माता का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करती है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष मेला आने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ भाड़ से मेले की रौनक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
देवी भंगाराम मांई का फूल मेला 4 जनवरी शनिवार को विधि विधान के साथ संपन्न हाेगा। विदित हाे कि यहां के मेला होने के बाद ही इलाके में अन्य जगहों पर वार्षिक मेले का आयाेजन शुरू हाे जाता है। भंगाराम मेला के दूसरे दिन कांकेर का मेला होता है उसके बाद कांकेर जिला मे मेला लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो क्रमश: बढते हुये नारायंणपुर का फिर कोंडागांव का केशकाल-बिश्रामपुरी अंचल का मेला होता है | भंगाराम मांई का मेला के बाद ही कोंडागांव जिले में मेले की शुरुआत भी मानी जाती है। ज्ञात हो कि, इसी जगह पर साल में एकबार होने वाले जात्रा के दौरान इलाके के देवी-देवता उपस्थित होते हैं और उन्हें उनके सालभर के कार्यो के अनुसार सजा भी सुनाई जाती है।