उत्तराखण्ड
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला स्कूल वैन चालक गिरफ्तार

शाहजहांपुर। कांट पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपित वैन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित चालक शिवांशु (20) कांट क्षेत्र के गांव ददरौल का रहने वाला है और एक निजी स्कूल में वैन चालक है। आरोपित वैन चालक सोमवार को स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को बहला फुसला कर अपने घर ले गया और वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नही आरोपित वैन चालक ने छात्रा को धमकी दी थी कि अगर उसने घटना के बारे ने किसी को बताया तो वो उसे जान से मार देगा। उन्होंने बताया की आरोपित वैन चालक शिवांशु के विरुद्ध पुलिस ने पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की और मंगलवर को उसे कांट-शाहजहांपुर हाइवे पर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के पास गिरफ्तार कर लिया।