दिल्ली

स्मॉग में लिपटी दिल्ली, कई इलाकों में AQI 400 के पार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वातावरण में स्मॉग की चादर छाई हुई है। साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली के आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 457, अलीपुर का AQI 391, अशोक विहार का AQI 418, चांदनी चौक का AQI 317, द्वारका का AQI 404, आईटीओ का AQI 343, जहांगीरपुरी का AQI 440, लोधी रोड का AQI 320 और रोहिणी का 401 दर्ज किया गया है।
वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम का AQI 269, लोनी का 400, वसंधुरा का 353 और नोएडा सेक्टर 62 का एक्यूआई 345 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 51 में एक्यूआई 283 और विकास सदन में 324 दर्ज किया गया है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली में सोमवार सुबह धुंध की मोटी परत छाई रही, जिससे हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी के उच्च स्तर पर रही। राय ने कहा कि सरकार इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। सभी संबंधित विभागों द्वारा प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक बुलाई है।

बैठक में विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद विभागों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए कृत्रिम वर्षा कराने के संबंध में एक बैठक बुलाएगा। राय ने कहा कि अगर बैठक नहीं बुलाई गई, तो वह फिर से केंद्र से संपर्क करेंगे।
राय ने गत 23 अक्टूबर को इस मामले में केंद्र सरकार को पत्र लिखा था और इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गत दिनों हुई वर्चुअल बैठक में भी इस मुद्दे को रखा था। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण से संबंधित ग्रीन दिल्ली एप पर मिलीं लगभग 88 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा कर चुकी है। एप के माध्यम से अभी तक 81,418 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 71,558 से ज्यादा शिकायत दूर हुई हैं।
राजधानी में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है। इस वजह से सोमवार सुबह गुलाबी सर्दी महसूस की गई। अधिकतम तापमान भी पिछले दिन के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आकाश साफ रहेगा। सुबह में धुंध हो सकती है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। अधिकतम तापमान सबसे अधिक पीतमपुरा में 32.9 डिग्री सेल्सियस और नरेला में सबसे कम 29 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सबसे कम रिज एरिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस व राजघाट के पास सबसे सबसे अधिक 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button