संबित पात्रा ने अपने बयान पर मांफी मांगी
भुवनेश्वर। ओडिशा की पुरी संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के बयान का एक वीडियो अंश इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें पात्रा ओडिया भाषा में कहते हुए दिख रहे हैं कि मोदी केर भक्त जगन्नाथ। यानि जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं।हालांकि अपने बयान पर विवाद बढ़ता देश संबित ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, “पुरी में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को बाइट दी और हर जगह मैंने यही कहा। पीएम नरेंद्र मोदी महाप्रभु जगन्नाथ के परम भक्त हैं। मीडिया को बाइट देते समय मैंने अनजाने में उल्टा बोल दिया कि महाप्रभु पी
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On his statement, BJP candidate from Puri Lok Sabha seat, Sambit Patra says, “Today, a statement made by me had created a controversy. After PM Narendra Modi’s roadshow in Puri, I gave byte to many media channels and everywhere I said the same thing,… pic.twitter.com/Ew2EXfnxKm
— ANI (@ANI) May 20, 2024
एम मोदी के भक्त हैं।”
मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं- पात्रा
भाजपा नेता ने कहा, “कोई इंसान अपने होश में रहकर ऐसी बातें नहीं कह सकता कि भगवान किसी इंसान का भक्त है, मैं जानता हूं कि कुछ लोगों को ठेस पहुंची होगी। यहां तक कि भगवान भी अनजाने में की गई गलतियों को माफ कर देते हैं। मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं।”