
देहरादून खबर: देहरादून के डोईवाला में सड़क पर भिड़ रहे दो सांडों की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की जान चली गई। ये दोनों युवक डोईवाला से लच्छीवाला की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे लच्छीवाला पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उनकी स्कूटी सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी फिसलते हुए सड़क पर दूर तक घिसट गई और दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान वीरेंद्र क्षेत्री (40) पुत्र दिल बहादुर क्षेत्री और विजय लोधी (32) पुत्र दुखीराम लोधी के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस सेवा और पुलिस पहुंच गई। दोनों घायलों को तुरंत सीएचसी डोईवाला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वीरेंद्र क्षेत्री की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया। वहीं, विजय लोधी का इलाज सीएचसी डोईवाला में ही चल रहा था। मगर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूर थे, और इस हादसे के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत भी की, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों में प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी है, क्योंकि सड़क पर घूम रहे आवारा पशु लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं।