
उत्तराखंड में बड़े अफसरों के तबादले, सरकार ने जारी की नई लिस्ट
उत्तराखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले कर दिए हैं। सरकार ने आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों की नई लिस्ट जारी कर दी है। खास बात यह है कि यह फेरबदल उस वक्त हुआ है जब प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मची हुई है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के ठीक बाद यह तबादले किए गए हैं। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इन अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। इस सूची का लोग होली के समय से ही इंतजार कर रहे थे।
कई आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं
आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव भाषा और सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है, वहीं रीना जोशी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस आनंद श्रीवास्तव से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। अब उन्हें अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस मनुज गोयल से अपर सचिव ग्रामीण विकास एवं कृषि का प्रभार हटाकर अपर सचिव सैनिक कल्याण और उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त, अभिषेक रुहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है।नितिका खंडेलवाल से अपर सचिव ग्रामीण विकास और निदेशक शहरी विकास का चार्ज हटाकर उन्हें अपर सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है। गौरव कुमार को शहरी विकास निदेशक, वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हरिद्वार नगर निगम आयुक्त का पद उनसे वापस लिया गया है, और यह जिम्मेदारी अब नंदन कुमार को दी गई है।
पीसीएस और सचिवालय सेवा के अफसरों को नई जिम्मेदारी
पीसीएस अधिकारी निधि यादव को अपर सचिव कृषि की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सचिवालय सेवा के महावीर सिंह चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल, श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग बनाया गया है।
गृह विभाग में भी बड़ा फेरबदल
गृह विभाग में भी कई अहम तबादले किए गए हैं। रिद्धिम अग्रवाल, जो अब तक शासन में विशेष सचिव गृह थीं, अब उन्हें पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है। अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, अनंत शंकर ताकवाले को पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण, और योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक बनाया गया है। एनएस नपलच्याल को यातायात निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
एसपी और एएसपी स्तर पर भी हुए बदलाव
सुरजीत सिंह पंवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, अरुण भारती को अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी, और जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल बनाया गया है। लोकजीत सिंह को देहरादून में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, और स्वप्न किशोर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार के इस बड़े फैसले से नौकरशाही में हलचल तेज हो गई है। आने वाले दिनों में इन बदलावों का क्या असर होगा, यह देखने वाली बात होगी।