Rajdhani News: सरोना ट्रेचिंग ग्राउंड में खाद बन गए ढेर को खाली करने के निर्देश
नगरीय निकाय विभाग के संचालक संग निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
रायपुर। सरोना ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे की सफाई कार्य की प्रक्रिया के बीच आज सुबह नगरीय निकाय विभाग के संचालक कुंदन कुमार के साथ निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा वहां निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वहां खाद में तब्दील हो गए करीब 1 लाख 13 हजार टन कचरे को सप्ताह भर के भीतर बदलने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगरीय निकाय विभाग के उप संचालक पुलक भट्टाचार्य, निगम के स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, योगेश कड़ू तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। वहां एक स्क्रीनिग मशीन से कचरे को अलग – अलग किया जा रहा है। वहां दूसरा स्क्रीनिंग मशीन लगाने के निर्देश दिए गए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि दूसरा स्क्रीनिंग मशीन कल से काम करने लगेगा। ग्राउंड में बहुत प्रकार के कचरे हैं। यहां के एक विशेष क्षेत्र में करीब 1 लाख 13 हजार टन कचरे में पहचान कर लिया गया है उसमें से कितना खाद बन गया है और कितना खाद बनने की प्रक्रिया में है या ठोस अपशिष्ट है। जिनमे से ज्यादातर खाद बन चुका है। इस जगह को सप्ताह भर के भीतर ही खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यहां के बाकी कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।