Rajdhani News: आयुक्त ने सरोना में कचरे को उपचारित कर हटाने के कार्य को देखा
रायपुर।रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम रायपुर 6 एमएलडी क्षमता के भाठागांव एसटीपी,75 एमएलडी क्षमता के चंदनीडीह एसटीपी के निरीक्षण सहित सरोना में पुराने कचरे के ढेरों को उपचारित करके हटाए जाने के कार्य की प्रगति का अवलोकन करने सहित इंटेकवेल, चिंगरी नाला निर्माण कार्य की प्रगति को प्रत्यक्ष देखा. आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा, जोन 8 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रघुमणि प्रधान, कार्यपालन अभियंता अमृत मिशन अंशुल शर्मा, कार्यपालन अभियंता जोन 8 अभिषेक गुप्ता सहित सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया. स्थल पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये.आयुक्त ने नगर निगम द्वारा भाठागांव में प्रारम्भ 6 एमएलडी क्षमता के एसटोपी ( सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ) के कार्य का निरीक्षण किया. आयुक्त ने सरोना के पुराने ट्रेंचिंग ग्राउंड में पुराने कचरे के ढेरों को उपचारित कर हटाए जाने के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया. आयुक्त ने खारून नदी की व्यवस्थित सफाई सिंचाई विभाग के साथ समन्वय करके शीघ्र करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैँ. आयुक्त ने चिंगरी नाला के निर्माण कार्य की प्रगति देखी एवं जोन 8 जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को नाला निर्माण कार्य को गतिमान कर सतत मॉनिटरिंग करके शीघ्र प्राथमिकता के साथ गुणवत्तायुक्त तरिके से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने 75 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी के कार्य को देखा एवं एसटीपी में उपचारित किये जा रहे जल का औद्योगिक पुनर्पयोग राज्य शासन की मंशानुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार शीघ्र सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.