मनोरंजन

Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट

नई दिल्ली। पुष्पा 2 की रिलीज को बस सात दिन बाकी हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर बज और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। सुकुमार निर्देशित फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी मंजूरी मिल गई है। कथित तौर पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ को सेंसर ने बिना किसी परेशानी के आधिकारिक तौर पर पास कर दिया गया है।
क्या है फिल्म का रन टाइम?
बता दें कि ये फिल्म साल 2021 में आई पुष्पा: द राइज नाम की फिल्म का सीक्वल है। साल 2021 में जब अल्लू अर्जुन ‘पुष्पाराज’ बनकर आए थे, तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सेकंड पार्ट की घोषणा 22 अगस्त 2022 में ही कर दी थी। फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने 350 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

हालांकि बोर्ड ने इसमें कुछ छोटे छोटे बदलाव सजेस्ट किए हैं। फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। बोर्ड से मिले पॉजिटिव फीडबैक की वजह से ऑडियंस भी खुश है। वहीं फिल्म के रन टाइम की बात करें तो वो लगभग तीन घंटे बीस मिनट है।
मेकर्स शुरुआत में फिल्में की लंबी अवधि को लेकर थोड़े आशंकित थे लेकिन फिर हाल ही में रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी और एनिमल जैसी फिल्मों की सफलता देखकर वो खुश हैं। उनका मानना है कि ये दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगी।
क्या हैं फिल्म के मुख्य आकर्षण?
सेंसर बोर्ड के कुछ ऑफिशियल के अनुसार फिल्म में ‘गंगम्मा थल्ली जथारा’वाला सीन बहुत ही एक्साइटिंग होने वाला है। कुछ एक्शन ब्लॉक बहुत ही शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किए गए हैं और अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। मेकर्स का मानना है कि फिल्म रिकॉर्ड कमाई के साथ शुरुआत करेगी। सुकुमार निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी शामिल हैं, फिल्म में देवी श्री प्रसाद का संगीत है।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं टी सीरीज ने इसका म्यूजिक दिया है। फिल्म के ट्रेलर और गानों ने वैसे ही तहलका मचा रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button