मध्यप्रदेश

मंत्री सिलावट ने साढ़े पाँच करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

सांवेर क्षेत्र में विकास को दी जा रही है नई दिशाः सिलावट

इन्दौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को सांवेर क्षेत्र में लगभग साढ़े पाँच करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र के विकास को नई गति दी जा रही है। विकास के क्षेत्र में सांवेर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जा रहा है।

सिलावट ने ग्राम अरंडिया में लगभग एक करोड़ तीस लाख रुपये की लागत से सड़क और पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। सड़क की लागत लगभग 50 लाख रुपये तथा पुलिया की लागत 80 लाख रुपये है। इसी तरह मंत्री सिलावट ने 418.19 लाख रुपए की लागत से 2.20 किलोमीटर निर्मित होने वाले सनावदिया से दूधिया सड़क मार्ग का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सिलावट ने केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा सांवेर क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

पहले दिन पौने 4 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियों निरोधक दवाइंदौर जिले में रविवार से तीन दिन का पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ हुआ। पहले दिन आज रविवार को जन्म से 5 वर्ष तक के 3 लाख 86 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की दो बूंद निकटम पोलियो बूथ/स्वास्थ्य केंद्र पर पिलाई गई। प्रदेश के 16 जिले इंदौर, भिंड, भोपाल, छिदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, कटनी, खरगोन, मंदसौर, नर्सिंहपुर, नीमच, निवाड़ी, सतना, श्योपुर, टीकमगढ़ और विदिशा में आज पोलियो दिवस मनाया गया।

इंदौर जिले में आज पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ शासकीय प्रकाश चंद्र सेठीअस्पताल में पार्षद पंखुड़ी दोशी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अतिथियों ने माया पत्नी राकेश, गुर्जा पत्नी कृष्ण पाल, आरती पत्नी गणेश, सरिता पत्नी गोलू के नवजात बच्चों को दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाकर अभियान का प्रारंभ किया गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मॉल तथा अन्य ट्रांसिट साइट पर भी दवा पिलाई गई। इंदौर में आज पहले दिन बूथ पर 3 लाख 86 हजार 833 बच्चों को दवा पिलाई गई । अभियान के तहत 9 दिसंबर और 10 दिसंबर को मैदानी कार्यकर्ता घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नए समय में लोग नारियल तेल लगाना भूल चके हैं जानते हैं अनोखे फायदे 8 सेहतमंद नाश्ते जो आपको पूरे दिन रखेंगे Active