मध्यप्रदेश
कक्षा पांचवी की छात्रा से चपरासी ने की छेड़छाड़, आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़। माचलपुर थाना क्षेत्र से निजी स्कूल में अध्ययनरत कक्षा पांचवी की छात्रा से चपरासी के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार कक्षा पांचवी की 10 वर्षीय छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज की, बच्ची बीते रोज स्कूल में परीक्षा देने गई थी, तभी स्कूल के गेट के बाहर चपरासी राम बैरागी मिला, जिसने कहा कि उसे प्रिंसिपल बुला रहे है। यह बात सुनकर बच्ची स्कूल की तीसरी मंजिल पर पहुंची तो चपरासी राम बैरागी उसे चाॅकलेट देने के बहान कमरे ले जाने लगा। बच्ची किसी तरह से छूटकर प्रिंसीपल के रुम में पहुंची और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपित चपरासी राम बैरागी के खिलाफ धारा 74, 75 बीएनएस, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लिया।