नाश्ते में आलू और प्याज ही नहीं, इस बार ट्राई करें ये 3 तरह के पराठे

नई दिल्ली। नाश्ते में आलू, प्याज या सादा पराठा सभी के दिल को खूब भाता है, लेकिन अक्सर इनके एक जैसे स्वाद से मन भी ऊब जाता है। ऐसे में, आपको अनहेल्दी ब्रेड या टोस्ट खाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको 3 ऐसे पराठों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम शायद आपने भी न सुना हो। यह न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन हैं, बल्कि इन्हें बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। आइए जानें।
ये खबर भी पढ़ें : इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं लहसुन की चटनी
पापड़ का पराठा
कुछ क्रंची या टेस्टी खाने के लिए पापड़ का पराठा एक बढ़िया ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले पापड़ को भूनकर इसे क्रश करके इसमें घी, लाल मिर्च और स्वादानुसार नमक एड करना है। फिर इस स्टफिंग को पराठे में भरकर तवे पर सेंक लेना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की बेहद खास और जायकेदार रेसिपी है ‘पहाड़ी आलू के गुटके’, आप भी कर सकते हैं इसे मिनटों में तैयार
ये खबर भी पढ़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए जानें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव
चावल का पराठा
रात के बचे चावल का सबसे बेहतर इस्तेमाल करना हो, तो चावल के पराठे से बेहतर भला और क्या हो सकता है। इस रेसिपी की मदद से चावल का बासीपन भी काफी हद तक दूर हो जाता है और यह खाने में भी टेस्टी लगते हैं। इसके लिए प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक के साथ इसके स्टफिंग तैयार कर लें और नॉर्मल पराठे की तरह सेंक कर इसे सर्व करें।
ये खबर भी पढ़ें : Kalki 2898 AD trailer released
भुजिया का पराठा
ब्रेकफास्ट में कुछ अलग हटकर खाना हो, तो भुजिया का पराठा भी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसके लिए आपको भुजिया को बेलन से क्रश करके इसमें मिर्ची पाउडर, हरा धनिया और स्वादानुसार नमक एड कर लेना है। बस फिर साधारण पराठे की तरह इसे सेंक लेना है।
2 Comments