सामान्य
Trending
National News :नेल्लोर में बड़ा हादसा, ट्रक और ट्रैवल बस की भीषण टक्कर,6 की मौत
National News: Major accident in Nellore, massive collision between truck and travel bus, 6 dead

अमरावती । आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। दुर्घटना आज तड़के करीब दो बजे हुई जब दो बैलों को लेकर श्रीकालहस्ती जा रहे एक ट्रक को लोहा ले जा रहे एक अन्य ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
कवाली उपमंडलीय पुलिस अधिकारी वेंकट रमन्ना ने कहा, लोहे से लदे ट्रक के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस को टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य की मौत नेल्लोर के सरकारी अस्पताल में हुई। मामला दर्ज कर लिया गया है।