छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 13 से 15 जून के बीच होगी मानसून की एंट्री

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, देश में प्री मानसून की एंट्री हो गई है। केरल के कई जिलों में सोमवार को जमकर बारिश हुई है। मानसून की एंट्री का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा और प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें Inspection of rain water harvesting system, investigation of harvesting of big institutions

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ में 13 से 15 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी। मानसून 31 मई तक केरल पहुंचेगा और 5 जून को प्री मानसून की एंट्री संभावित है।

ये खबर भी पढ़ें : Entertainment News: अनन्या पांडे ने कातिल निगाहों से फैंस को किया घायल

मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले में मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

ये खबर भी पढ़ें : वित्त वर्ष में जीडीपी के घटने के अनुमान, यहां जानें डिटेल

आपको बता दें कि पिछले दिनों से प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। हालंकि लोगों को गर्मी से अभी भी राहत नहीं मिली है। लेकिन अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें : सामी के साथ लौटने को तैयार ‘श्रीवल्ली’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button