
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली को देखने के लिए फैंस की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे कोहली की झलक पाने के लिए फैंस सुबह-सुबह स्टेडियम पहुंचने लगे। कई लोग तो रात 3 बजे से ही लाइन में लग गए थे। स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें लगने के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को व्यवस्था बदलनी पड़ी। डीडीसीए के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजघाट दौरे के कारण सुबह 11 बजे तक वीआईपी मूवमेंट के चलते स्टेडियम के कुछ गेट बंद रहे। लेकिन जैसे ही यह मूवमेंट खत्म हुआ, डीडीसीए ने बाकी गेट खोल दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अंदर आ सकें।
भीड़ का अंदाजा गलत निकला
शुरुआत में डीडीसीए को उम्मीद थी कि करीब 10,000 फैंस आएंगे। इसके लिए गेट नंबर 16 और 17 पर आधार कार्ड से एंट्री की व्यवस्था की गई थी। लेकिन फैंस की संख्या उम्मीद से ज्यादा बढ़कर 15,000 के पार पहुंच गई। दिल्ली ही नहीं, बल्कि नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के दूसरे हिस्सों से भी लोग कोहली को देखने पहुंचे। भीड़ को देखते हुए सुबह 9:30 बजे मैच शुरू होने से पहले गेट नंबर 18 भी खोलना पड़ा।
फैंस के लिए खास इंतजाम
डीडीसीए ने भीड़ को देखते हुए फैंस के लिए खाने-पीने की व्यवस्था पर चर्चा शुरू की है। हालांकि, फिलहाल स्टेडियम में आरओ वाटर काउंटर चालू हैं। जल्द ही खाने की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
कोहली के लिए लगे जमकर नारे
स्टेडियम के अंदर और बाहर हर तरफ विराट कोहली के नाम के नारे गूंज रहे थे। गौतम गंभीर और बिशन सिंह बेदी स्टैंड्स में भी फैंस ने कोहली और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम के नारे लगाए। कोहली की मैदान पर वापसी को लेकर फैंस का जोश देखने लायक था।
दिल्ली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी
दिल्ली ने टॉस जीतकर रेलवे के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैच शुरू होते ही स्टेडियम में माहौल और भी गर्म हो गया। हर बार जब कोहली मैदान पर दिखते, फैंस खुशी से झूम उठते। कोहली की वापसी और डीडीसीए की तैयारी ने इस मुकाबले को यादगार बना दिया।