दिल्ली

काठमांडू में सेंट जोसेफ हाईस्कूल का नया नाम होगा गुरुकुलम, 20 विद्यालयों के नाम बदले गए

 

काठमांडू । काठमांडू के मेयर बालेन शाह के विदेशी नाम वाले स्कूलों के नाम बदलने के सालभर पुराने आदेश पर अमल शुरू हो गया। काठमांडू महानगर पालिका ने 20 स्कूलों के स्वदेशी नाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

नए शैक्षिक सत्र से इन विद्यालयों को परिवर्तित नामों से जाना जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, सेंट जोसेफ हाईस्कूल को गुरुकुलम, सेंट लुईस स्कूल को विद्या सदन, कोलंबस इंटरनेशनल को मेधाश्री, सन साइन इंग्लिश बोर्डिंग को सूर्य किरण विद्यालय, इंटरनल लाइट को वेदश्री विद्यालय, किंग्स जॉर्ज को संपदा विद्यालय, न्यू नालेज स्कूल को नवज्ञान विद्यालय, सेंट टॉडलार्स को समर्पण विद्या सदन, डिवाइन वर्ल्ड इंटरनेशनल को दिव्य ज्ञान विद्या सदन,हार्मोनी मांटेसरी को कल्पवृक्ष शिक्षा सदन, गोल्डन गार्डन स्कूल को स्वर्णिम वाटिका और हार्टलैंड स्कूल को हृदय निकेतन के नाम से जाना जाएगा।

काठमांडू महानगर पालिका ने बाकी स्कूलों को 35 दिन का समय दिया है। मेयर शाह का कहना है कि अगर इन स्कूलों ने इस अवधि में नाम परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो अगले शैक्षिक सत्र से उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button