भारतीय टीम ने लगातार दूसरा टी20 जीता
नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हरारे में खेला गया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 23 रन से अपने नाम किया।
टीम इंडिया को मिली अच्छी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। यशस्वी ने 27 गेदों पर 36 और गिल ने 46 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 9 गेंदों पर 10 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों पर 49 रन जड़े। संजू सैमसन 7 गेंदें पर 12 और रिंकू सिंह 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
जिम्बाब्वे ने जल्दी खो दिए 5 विकेट
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 39 के स्कोर पर ही 5 विकेट खो दिए। वेस्ली मधेवेरे ने 1, तदिवानाशे मारुमनी ने 13, ब्रायन बेनेट ने 4, कप्तान सिकंदर रजा ने 15 और जॉनाथन कैंपबेल ने 1 रन बनाया। इसके बाद डायोन मायर्स और क्लाइव मैडेंडे ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। वॉशिंगटन सुंदर ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने क्लाइव को अपना शिकार बनाया। क्लाइव मैडेंडे ने 26 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।
सुंदर ने झटके 3 विकेट
डायोन मायर्स 49 गेंदों पर 65 रन और वेलिंगटन मसाकाद्जा 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा आवेश खान ने 2 और खलील अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया। 5 मैचों की सीरीज में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। पहले मैच में टीम को 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था।