
इंदौर (Indore मौसम 2025): मंगलवार को इंदौर में गर्मी ने अपना असली रूप दिखाया। दिन का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 25.6 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब दो डिग्री ज्यादा था। बीते 24 घंटों में तापमान में 1.2 डिग्री का उछाल देखा गया है।
पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही गर्म हवाओं ने मौसम का पूरा मिजाज ही बदल दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वक्त दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर करीब डेढ़ किलोमीटर ऊंचाई पर चक्रवाती हलचल बनी हुई है, जिसकी वजह से गर्मी और तेज हो गई है और पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दो मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी इलाकों को प्रभावित करेगा, जिसका असर मध्य भारत में भी हल्के स्तर पर देखने को मिल सकता है। इसके चलते कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
उज्जैन में हालत और बिगड़े उज्जैन में भी गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि दोपहर में लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं और सड़क का डामर तक पिघलने लगा है। जो लोग बाहर निकल भी रहे हैं, वे सिर पर कपड़ा बांधकर, चश्मा लगाकर और चेहरा ढककर तेज धूप से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जीवाजी वेधशाला की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उज्जैन में दिन का तापमान 43 डिग्री और रात का पारा 27 डिग्री तक पहुंच गया। यह औसतन तीन डिग्री ज्यादा है और बीते तीन सालों में अप्रैल में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान भी है। इस बढ़ती गर्मी का असर अब लोगों की सेहत पर भी साफ नजर आने लगा है।