Entertainment News:अंजलि अरोड़ा ने दिखाया ट्रेडिशनल अवतार
नईदिल्ली। कच्चा बादाम गर्ल के नाम से मशहूर अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया की जान बन चुकी हैं। अंजलि अरोड़ा की एक-एक फोटो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है। इतना ही नहीं, अंजलि अरोड़ा का नाम इन दिनों एल्विश यादव के साथ जोड़ा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि अंजलि और एल्विश एक दूसरे के करीब आते जा रहे हैं और अब एल्विश यादव सांप के जहर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। यूट्यूबर के इस विवाद के बीच अंजलि अरोड़ा की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कहर ढा रही हैं। इन फोटोज में कच्चा बादाम गर्ल ने अपना ट्रेडिशनल अवतार दिखाया है। दरअसल, अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटोज में अंजलि अपना ट्रेडिशनल अवतार दिखा रही हैं। एक्ट्रेस फ्रॉक शूट में बला की सुंदर लग रही हैं। अंजलि अरोड़ा ने इन फोटोज में हैवी मेकअप नहीं लिया हुआ। कच्चा बादाम गर्ल ने मिनिमल मेकअप लिया है, जो उस पर सूट कर रहा है। अंजलि अरोड़ा इस फोटो में अपने बालों को लहराती दिख रही हैं। अंजलि के सारे बाल एक तरफ और दूसरी तरफ हाथों से पोज दिए हैं। अंजलि अरोड़ा इस फोटो में भी अपने बालों को लहराती दिख रही हैं। इस तस्वीर को काफी पास से क्लिक किया गया है, जिसमें उनके चेहरे की एक्सप्रेशन पर फैंस अटक गए हैं। अंजलि अरोड़ा की ये फोटोज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई हैं। इन फोटोज पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे हैं। फैंस अपनी तरफ से हार्ट और फायर के इमोजी भेज रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच अंजलि अरोड़ा की फोटोज पर ट्रोल्स के भद्दे कमेंट्स भी भर-भरकर आए हैं। इन फोटोज पर कुछ लोगों ने घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। बता दें कि अंजलि अरोड़ा ट्रोल्स को करारा जवाब देना जानती हैं और ऐसा एक्ट्रेस ने किया भी है। हालांकि, वह अब लोगों की भद्दी बातों को नजरअंदाज करती हैं। अंजलि अरोड़ा की ये फोटोज गोवा की हैं। कुछ समय पहले ही अंजलि गोवा गई थीं। तब एक्ट्रेस ने बीच किनारे कई फोटोज क्लिक करवाई थीं।