मनोरंजन

Entertainment News:अनन्या ने दिया बहन को सरप्राइज

नई दिल्ली। अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके लिए मुंबई में एक ग्रैंड बेबी शावर का आयोजन किया गया था, जिसमें इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए थे।अब हाल ही में ‘मौसी’ अनन्या पांडे ने बहन अलाना से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बेबी बंप देख कर काफी खुश हो जाती हैं। अनन्या का रिएक्शन फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि अनन्या पांडे अपनी चचेरी बहन अलाना को सरप्राइज देने उनके घर जाती हैं। जैसे ही अनन्या घर में एंट्री करती हैं उसके बाद वह अलाना के बेबी बंप को देख कर कहती हैं कि ये इतना बड़ा क्यों हैं। इसके बाद दोनों हंसने लग जाती हैं।इसके बाद अलाना कहती हैं कि चलो मैं बच्चे का जेंडर बताती हूं, जो तुम्हें पहले ही पता है। इस पर अनन्या कहती हैं कि तुमने blue-white theme रखी थी, तो ये लड़का हो सकता है। ऐसे तो तुमने पिंक गाउन भी पहना था, तो बेटी भी हो सकती है।इससे पहले अलाना पांडे ने एक जेंडर रिवील पार्टी रखी थी। इस पार्टी में उन्होंने पति इवोर मैकक्रे के साथ मिलकर बताया है कि वह बेटे का स्वागत करने वाले हैं।वीडियो में देखने को मिला था कि अलाना और इवोर वाइन ग्लास से केक काटते हैं और केक अंदर से ब्लू कलर निकलता है, इसका मतलब कि बेबी बॉय आने वाला है।बता दें कि अलाना भी जल्द एक्टिंग में अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह करण जौहर की आने वाली Amazon Prime Series ‘The Tribe’ में नजर आने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button