मध्यप्रदेश

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धाजंलि

भोपाल । भारत के महान वैज्ञानिक और अंतरिक्ष कार्यक्रम के पितामह डॉ. विक्रम साराभाई की आज यानि सोमवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि अर्पित की है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि ” भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक, महान वैज्ञानिक, पद्म विभूषण डॉ. विक्रम साराभाई जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। अद्वितीय समर्पण एवं लगन से आपने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित किया। आपके कार्य से भावी पीढ़ियां सदैव प्रेरित होंगी।”

उल्‍लेखनीय है कि विक्रम अंबालाल साराभाई भारत के एक महान वैज्ञानिक थे। उन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का पितामह माना जाता है। उनमें वैज्ञानिक, प्रवर्तक, उद्योगपति तथा दिव्यदर्शनद्रष्टा के विरल गुण थे। विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को अहमदाबाद के उद्योगपति परिवार में हुआ था। डॉ. साराभाई का 30 दिसंबर 1971 को केरल के तिरुवनंतपुरम के कोवलम में निधन हो गया। इसरो ने मुख्य रूप से उनकी दूरदृष्टि के अनुसार सामाजिक लाभ के उद्देश्य से अंतरिक्ष कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button