छत्तीसगढ़
Trending
निगम जोन 5 ने रिंगरोड स्थित क्रोमा से कुषालपुर चैक तक अवैध अतिक्रमण हटाकर 25 हजार रू. सडक बाधा शुल्क वसूला

लगभग 10 हजार वर्गफीट में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की, अवैध ठेलो को जप्त किया, अतिक्रमण तोड़ा
रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम जोन 5 नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियंता लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता नागेश्वर रामटेके, उप अभियंता टिकेन्द्र चंद्राकर, संस्कार शर्मा सहित संबंधित नगर निवेश कर्मचारियों की उपस्थिति में रिंग रोड क्षेत्र स्थित क्रोमा से लेकर कुषालपुर चैक तक अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुए कुल 25 हजार रू. सडक बाधा शुल्क की वसूली की गई। अवैध ठेलो को जप्त किया गया और अतिक्रमण को तोडा गया। लगभग 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। आगे भी अभियान जारी रहेगा।