आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने फनफेस्टा गार्डन का किया निरीक्षण
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के क्षेत्र का निरीक्षण किया। आयुक्त ने फनफेस्टा गार्डन की व्यवस्था का निरीक्षण जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में किया एवं गार्डन की देखरेख करने वाले वहाँ के निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी उपाध्याय एवं वरिष्ठ नागरिकों से गार्डन की व्यवस्था को लेकर चर्चा की. आयुक्त ने फनफेस्टा गार्डन में लान में घास की व्यवस्थित तौर पर कटाई का कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने गार्डन की समुचित रखरखाव करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए, ताकि वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं, युवाओं, आमजनों को गार्डन की अच्छी व्यवस्था का समुचित लाभ प्राप्त होता रह सके.आयुक्त ने गार्डन में पेयजल प्रबंध, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रशाधन व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया है।