CG CRIME: नशे में धुत्त भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या
रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सफायर ग्रीन्स फेस 2 के मकान नंबर 440 में व्यापारी भाईयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा की गुस्से में बड़े भाई ने छोटे भाई को निजी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में पछतावा हुआ लेकिन तब तक भाई की मौत हो चुकी थी। हालांकि घटना के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीयूष ने अपने छोटे भाई पराग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपित की मां के मुताबिक दोनों भाई उनसे अलग रहते थे और ऐव्योरान टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से ड्रोन सप्लाई का बिजनेस करते थे।
आरोपित की छोटे भाई से इस वजह से रोजाना होती थी लड़ाई
इन्होंने रायपुर के एक मॉल में अपना आफिस बना रखा था। आरोपित पीयूष शराब पीने का आदी था, इसे लेकर रोज दोनों के बीच जमकर विवाद होता था। हालांकि विवाद की स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है, लेकिन मां के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोई युवती को लेकर पीयूष डिप्रेशन में जरूर रहता था।
आरोपित के पास बंदूक थी स्वजनों को नहीं थी जानकारी
आधी रात को अपने ही घर में हत्या के बाद आरोपित पीयूष ने सड्डू स्थित कैपिटल होम्स में रहने वाली अपनी मां को वीडियो काल किया और अपने छोटे भाई की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। स्?वजनों के मुताबिक आरोपित के पास बंदूक थी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
मां से हत्या की सूचना मिलने के बाद विधानसभा थाना पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और कमरे को सील कर दिया। अलसुबह एलएसएल की टीम के मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्?टमार्टम के लिए शव को भेजा दिया है। फिलहाल विधानसभा थाना पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।