भिलाई में डिजिटल ठगी का बड़ा मामला: फर्जी CBI अफसर बनकर बुजुर्ग से ठगे 55 लाख रुपये

वीडियो कॉल पर 55 लाख की चपत! CBI का झांसा देकर बुजुर्ग से लूटी रकम-एक बुजुर्ग के साथ हुई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है। एक फर्जी CBI अधिकारी ने वीडियो कॉल करके 2 करोड़ रुपये के फर्जी लेन-देन का डर दिखाकर 55 लाख रुपये ठग लिए।
कैसे रची गई साज़िश?-आरोपी ने बुजुर्ग को धमकाकर 29 अप्रैल से 29 मई के बीच अलग-अलग बैंक खातों में 54.90 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बुजुर्ग को पूरा यकीन हो गया था कि अगर पैसे नहीं दिए तो पूरा परिवार जेल जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई: यूपी से 4 गिरफ्तार-परिवार को जब इस ठगी का पता चला, तो उन्होंने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और यूपी से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने बताया कि उन्हें एक शख्स, शुभम श्रीवास्तव ने, खातों का इस्तेमाल करने के बदले 36 हजार रुपये कमीशन दिया था।
मास्टरमाइंड फरार, तलाश जारी-मास्टरमाइंड शुभम श्रीवास्तव अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना से सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे संदिग्ध कॉल से दूर रहना चाहिए।