चलते ट्रक में अचानक लगी आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
सिवनी। जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में साेमवार सुबह अचानक एक चलते ट्रक में आग लग गई। थाेड़ी देर में ट्रक आग का गाेला बन गया और धू-धू कर पूरा जलने लगा। ट्रक के चालक और परिचालक ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाडी माैके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हाे चुका था।
जानकारी के अनुसार, मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 44 मड़ई घाटी के पास सोमवार सुबह का है। यहां एक ट्रक सिवनी से जबलपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक मड़ई घाटी के समीप पहुंचा तो अचानक उसमें आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक को रास्ते में खड़ा कर दिया। चालक- परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी लखनादौन पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग किन कारणों से लगी।