छत्तीसगढ़

भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, क्षेत्र में आक्रोश का माहौल

रायपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग -53 के अंतर्गत आने वाले आरंग थाना क्षेत्र के पारागांव के पास शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता मंगलू जलक्षत्री और उनका 6 वर्षीय मासूम बेटा तिलक जलक्षत्री व परिवार के ही श्रवण शामिल हैं। बताया जाता हैं कि तीनों बाइक से मछली पकडऩे के लिए जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग सख्त कार्रवाई और सुरक्षा इंतजार बढ़ाने की मांग कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों बाइक से मछली पकडऩे के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे-53 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button