छत्तीसगढ़
Trending

घर में घुसा कैप्सूल वाहन, ट्रक चालक गिरफ्तार

कोरबा : कोरबा में प्रगति नगर-कोरबा मार्ग पर बुधवार अल सुबह फ्लाई ऐश कैप्सूल वाहन सड़क के किनार एक घर में जा घुसा। घटना के कुछ देर में पुलिस की टीम यहां पहुंची। उसने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दर्री क्षेत्र में हसदेव नदी पर निर्मित नए पुल के पास मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई है। खबर के अनुसार फ्लाई ऐश की ट्रांसपोर्टिंग में लगा एक कैप्सूल वाहन इस क्षेत्र से गुजर रहा था। इस दरम्यान चालक का स्टेयरिंग पर से नियंत्रण कमजोर हुआ और वाहन सड़क से उतरकर एक कच्चे मकान में जा घुसा। पड़ोस की महिला ने बताया कि आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो भाग कर मौके पर पहुचे। इन्हीं में से किसी ने पुलिस को जानकारी दी। कुछ देर में पुलिस कर्मी यहां आए और वाहन चालक को अपने हिरासत में लिया। पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन ने जिस मकान को अपनी चपेट में लिया है, घटना के दौरान उसमें कोई नहीं था वरना लेने के देने पड़ जाते। बताया जा रहा है कि घर पर रखे टीवी, फ्रिज, कूलर, अलमारी के अलावा खाद्य सामग्री क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे उसकी लाखों का नुकसान हुआ है। मालूम हुआ है कि जिस व्यक्ति का यह मकान है, उसके परिजन इसी इलाके में दूसरे जगह पर निवास करते हैं। इससे पहले भी प्रगति नगर मार्ग पर रात्रि में आवाजाही के दौरान कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, इसलिए जरूरत महसूस की जा रही है कि नए पुल के दोनों तरफ और प्रगतिनगर-कोरबा मार्ग पर रम्बल स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
गुजिया का इतिहास और होली से इसका कनेक्शन भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती: देशभर में जश्न का माहौल