
हरिद्वार: खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपनी प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया है। इसके पीछे की वजह उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल हैं।चैंपियन और उमेश कुमार ने बैठक क्यों टाली?
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह ने बताया कि उनके पति ने जेल से पत्र भेजकर महापंचायत को स्थगित करने की बात कही है। वहीं, विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा,
“31 जनवरी को लक्सर में होने वाली बैठक सर्व समाज की सहमति से स्थगित की जाती है। अगली बैठक की तारीख सर्व समाज से चर्चा के बाद तय की जाएगी।” दोनों नेताओं ने यह फैसला राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर लिया ताकि खेल आयोजन में कोई रुकावट न आए और वह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।