छत्तीसगढ़

महापौर ढेबर ने निगम के श्वान आश्रय केन्द्र सोनडोंगरी के निर्माण एवं विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायपुर : राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन नम्बर 8 के माध्यम से वार्ड नम्बर 2 के सोनडोंगरी में तेज गति से निर्माणाधीन श्वान आश्रय केन्द्र के प्रगतिरत निर्माण एवं विकास कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन निगम जोन 8 जोन कमिश्नर ए. के. हालदार एवं कार्यपालन अभियन्ता अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति में किया. महापौर एजाज ढेबर ने कार्यों की स्थल समीक्षा की एवं कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि सोनडोंगरी में प्रगतिरत श्वान आश्रय केन्द्र में नगर के अस्वस्थ एवं सड़क दुर्घटनाओं में चोटिल श्वानों को शासकीय पशु चिकित्सकगणों के निर्देशन में त्वरित उपचार हेतु रखे जाने लगभग 77 कैनल का निर्माण कार्य तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है. साथ ही पशु प्रेमी एनजीओ की सहभागिता से शहर के नागरिकों को शहर के बाहर कुछ दिनों के लिए जाने की अवधि के दौरान उनके पालतु श्वानों को समुचित देखभाल हेतु केन्द्र में रखे जाने की व्यवस्था केन्द्र का संचालन प्रारम्भ होने के पश्चात दी जाएगी. श्वान आश्रय केन्द्र में ऑपरेशन थिएटर, पशु चिकित्सकों के कक्ष की व्यवस्था सहित सुविधायुक्त बनाने सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे. महापौर ने सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
8 सेहतमंद नाश्ते जो आपको पूरे दिन रखेंगे Active जाने विटामिन – E क्यों हैं ज़रूरी सेहत के लिए