निर्वाचक नामावली में सभी पात्र मतदाता अपना नाम अवश्य दर्ज कराए: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह
जागव बोटर के तहत वार्ता कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में
रायपुर : नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु वोटर्स को जागरूक करने के लिए ‘‘जागव बोटर‘‘ कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के तहत 20 नवम्बर 2024 को दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। ऐसे निर्वाचक जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चूकी हो और नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित वार्ड की विधानसभा की निर्वाचक नामावली में उनका नाम में दर्ज है। वे सभी संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पात्र है।
दूरदर्शन के माध्यम से आयोजित वार्ता का प्रसारण 18 तारीख को शाम 4ः30 बजे किया गया ।जो (यू-ट्यूब) पर भी उपलबध है। इसी प्रकार आकाशवाणी द्वारा आयोजित वार्ता का प्रसारण कल दिनांक 19 नवंबर 2024 कोे सुबह 9 बजे आकाशवाणी केंद्र, रायपुर से होगा। इसे राज्य के सभी आकाशवाणी केन्द्र एफ.एम तथा मीडियम वेब चैनल पर एक साथ रिले करेंगे।