नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 : ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन सभी वार्डों में किया जायेगा, इस हेतु जोन कमिश्नरों, सीएमओ को दिया गया प्रशिक्षण
रायपुर – आज रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार राजधानी शहर रायपुर के जे. एन. पाण्डेय शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन सभी वार्डों में करने जोन कमिश्नरों एव मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ओर रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के दिशा – निर्देश अनुसार दिया गया. ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त 70 वार्डों में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ओर रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के आदेशानुसार किया जायेगा. इस हेतु रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में ईव्हीएम मशीनों के प्रदर्शन एवं इस हेतु अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा को नोडल अधिकारी एवं नगर पालिक निगम रायपुर की उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है.आज ईव्हीएम मशीनों के प्रदर्शन हेतु दिए गए प्रशिक्षण में रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी, जसदेब सिंह बाबरा की उपस्थिति रही. आज रायपुर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों के वार्डों में प्रदर्शन किये जाने हेतु सभी जोन कमिश्नरों को नगर निगम के जोन क्षेत्र हेतु एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को रायपुर जिले के शेष नगरीय निकाय के तहत नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में ईव्हीएम मशीनों के प्रदर्शन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के दिशा – निर्देश अनुसार दिया गया. अब नगरीय निकाय क्षेत्र के समस्त वार्डों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन किया जायेगा. नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु मतदान दिनांक 11 फरवरी 2025 एवं मतगणना दिनांक 15 फरवरी 2025 को होनी है.