लाइफ स्टाइल

मोबाइल नंबर और लोकेशन न हो लीक, ऐसे मिटाएं वेबसाइट द्वारा स्टोर किया गया आपका डेटा

नई दिल्ली। फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। क्या आपने कभी गौर किया कि आप जब भी गूगल के वेब ब्राउजर क्रोम का इस्तेमाल कर किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो अगली बार उस वेबसाइट पर दोबारा वहीं जानकारियां नजर आती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, जिन वेबसाइट को आप विजिट करते हैं वे आपका डेटा स्टोर करने लगती हैं। अगली बार के लिए यही स्टोर डेटा पिछली जानकारियों को स्क्रीन पर शोकेस करवाने में काम आता है। कई बार वेबसाइट आपकी लोकेशन और मोबाइल नंबर जैसा प्राइवेट डेटा भी स्टोर कर लेती हैं।
अब सवाल ये है कि अगर वेबसाइट इस तरह से डेटा स्टोर करती हैं तो हम इस डेटा को स्टोर होने से कैसे रोक सकते हैं। दरअसल, इस डेटा को स्टोर होने से रोका जा सकता है। इस आर्टिकल में आपको वेबसाइट द्वारा स्टोर किए जा रहे इस डेटा को क्लियर करने का ही तरीका बता रहे हैं। आप अपने फोन में क्रोम ब्राउजर पर आकर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

आपका डेटा स्टोर होने से ऐसे रोकें

  • सबसे पहले फोन पर क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
  • अब टॉप राइट साइट पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
  • अब सेटिंग्स पर टैप करना होगा।
  • अब साइट सेटिंग्स पर आना होगा।
  • यहां स्क्रॉल डाउन कर सबसे नीचे Data Stored पर क्लिक करना होगा।अब इस पेज पर सारी वेबसाइट नजर आएंगी, जहां आपका डेटा स्टोर है।
  • इस डेटा को मिटाने के लिए एक-एक कर सभी वेबसाइट पर क्लिक कर Clear And Reset पर टैप करना होगा।
  • सारा डेटा एक साथ मिटाने के लिए Clear All Data पर टैप करना होगा।
  • जैसे ही सारा डेटा क्लियर क्लियर हो जाता है पेज पूरा ब्लैंक नजर आने लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button