टाइगर का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर भेजा संजय टाइगर रिजर्व

उमरिया। दो वर्ष पूर्व मां से बिछड़ने के बाद संजय टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाये गए बाघ शावक को विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बहेरहा इनक्लोजर में रखा गया था और उसकी देख-रेख लगातार दो वर्षों तक कि गई और आज जब वो जवान हो गया तो उसका रेस्क्यू कर रेडियो कॉलर पहनाया गया और शासन के आदेश पर उसको पुनः रेस्क्यू कर वापस संजय टाइगर रिजर्व भेजा गया।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के रेस्क्यू दल प्रभारी अर्पित मैराल ने बताया कि लगभग 2 से ढाई वर्ष पूर्व संजय टाइगर रिजर्व सीधी में एक नर बाघ शावक अपनी मां से बिछड़ गया था जिसकी सूचना मिलने पर उसको रेस्क्यू कर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया था उस समय उसकी उम्र लगभग 2 वर्ष रही होगी। उस बाघ शावक को यहां मगधी रेंज के बहेरहा इनक्लोजर के कक्ष क्रमांक 5 में रखा गया था और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रख रही थी। प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने के बाद आज उच्च अधिकारियों एवं पशु चिकित्सकों की निगरानी में उसको रेस्क्यू कर रेडियो कॉलर पहना कर वापस संजय टाइगर रिजर्व भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान हमारी 50 लोगों की टीम और 4 हाथी लगाए गए थे। इस रेडियो कालर से उसकी निगरानी की जा सकेगी।