
इंदौर। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। खजराना थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 94 में लोहा व्यापारी के घर में दो बदमाश घुस आए। उन्होंने हेलमेट और मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। सिर्फ 40 मिनट के अंदर वे 27 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दोनों बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। एक ने हेलमेट पहना हुआ है और दूसरे ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। उनके हाथ में टामी भी दिख रही है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। लोहा व्यापारी मुस्तकीम अहमद ने बताया कि उनके भतीजे की शादी थी, जिस वजह से पूरा परिवार घर में ताला लगाकर बाहर गया था। जब वे रात करीब सवा बारह बजे वापस लौटे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और अलमारी में रखे गहने और साढ़े सात लाख रुपये नकद गायब थे। घर की लाइटें भी बंद थीं। बदमाश मुख्य दरवाजे से अंदर घुसे और गैरेज के ऊपर बनी टांड से घर में दाखिल हुए।
घर से निकलते ही घुस गए बदमाश
व्यापारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि उनके घर से निकलने के सिर्फ पांच मिनट बाद ही बदमाश अंदर घुस गए। वे रात 7:35 बजे आए और 8:15 बजे चोरी कर निकल गए। परिवार को शक है कि किसी जान-पहचान वाले का इसमें हाथ हो सकता है, क्योंकि बदमाशों को पहले से पता था कि पूरा परिवार शादी में गया हुआ है।