उत्तराखण्ड

उत्तराधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

हरिद्वार। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में देशभर में चलाए जा रहे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज रुड़की में भी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। हरिद्वार में शहीद जगदीश वत्स पार्क जटवाड़ा पुल पर भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों ने भाग लिया। हरिद्वार में कोतवाली के सामने स्थित शहीद पार्क पर भी स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने अपने पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। ब्लॉक लक्सर एवं बहादराबाद से भी स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रुड़की में मुख्य कार्यक्रम सुनहरा स्थित ऐतिहासिक वट वृक्ष पर आयोजित किया गया। राष्ट्रगान के बाद सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्य मंत्री श्याम वीर सिंह सैनी ने कहा कि हमारे देश की आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर है, जिसको सुरक्षित रखना और इस देश को सुंदर और विकसित बनाना हमारा कर्तव्य है।
स्कॉलर्स अकादमी के अध्यक्ष श्याम सिंह नागयान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग बहुत दिनों से की जा रही है, लेकिन यह दुख का विषय है कि शासन द्वारा इस ओर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मीडिया प्रभारी एवं शहीद जगदीश वत्स के भांजे श्रीगोपाल नारसन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के उत्तराधिकारियों को समाज के उत्थान के विषय में भी सोचना चाहिए तथा उत्तराधिकारियों को समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।
कार्यक्रम में रणवीर सिंह रावत, हरपाल सिंह आर्य, संजय ओझा, मोहम्मद मतीन आदि उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक रुड़की स्थित स्मृति स्तंभ की साफ-सफाई करके वहां भी उत्तराधिकारियों ने राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी की मौजूदगी में अपने पूर्वज स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
आप के लिए ट्रेंडिंग Movies जो लोगो को आ रही हैं पसंद Redmi Watch Move: दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच सिर्फ ?