आयुक्त ने राजातालाब को जलकुंभी से मुक्त करवाने के अभियान का किया निरीक्षण
रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम जोन 3 के क्षेत्र के तहत आने वाले राजा तालाब में जलकुंभी से तालाब को मुक्त करवाने नगर निगम जोन 3 द्वारा चलाये जा रहे अभियान की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 3 कमिश्नर श्रीमती प्रिती सिंह, उपअभियंता नरेश साहू, जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में किया।
नगर निगम जोन 3 के माध्यम से राजातालाब को जलकुंभी से मुक्त करवाने विगत 3 दिनों से मछुआरो की सहायता से जेसीबी मशीन के उपयोग से अभियान चलाया जा रहा है। लगभग 50 से अधिक डम्पर जलकुंभी अभियान के तहत अब तक राजातालाब के बाहर निकालकर उसका परिवहन करवाया जा चुका है। लगभग 15 मछुआरो एवं सफाई कामगारों सहित जेसीबी मशीन की सहायता से अभियान प्रगति पर है। आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर राजातालाब को जलकुंभी से मुक्त करवाने अभियान निरंतर जारी रखने एवं मॉनिटरिंग कर कार्य करवाने के निर्देश दिये है।