
राहत के लिए बेचैनी, एसी कूलर पंखा फैल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजधानी रायपुर में पारा 47 डिग्री के करीब पहुंच चुका है गर्म हवा के थप्पेड़े लोगों के लिए आफत की सबब बनी हुई है वहीं तेज धूप भी अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है लोग 47 डिग्री में अपनी जान जोखिम में डालकर घरों से निकल रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है अभी तक जहां अलग-अलग मौत के कई मामले गर्मी से संबंधित सामने आ चुके हैं वहीं दूसरी तरफ सैकड़ो की संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं लू लगने के साथ-साथ उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं इसमें ज्यादातर बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग शामिल हैं हीटवेव की वजह से एक तरफ जहां चक्कर आने की शिकायतें बढ़ी हुई हैं वहीं दूसरी तरफ हार्ट से संबंधित बीमारी के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। गर्मी इतनी ज्यादा है कि दिन तो सही रात में भी घरों में एसी कूलर और पंखे काम नहीं कर रहे हैं रात में भी लोग बेचैन नजर आ रहे हैं रात 10 बजे तक गर्म हवाएं चलने की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है शहर की सड़के जहां सूनी नजर आ रही है वहीं गर्मी का असर नेशनल हाईवे पर भी देखने को मिल रहा है दोपहर में नेशनल हाईवे में भी गाडिय़ों की संख्या कम नजर आ रही है। नौ तपे के सातवें दिन छत्तीसगढ़ में अधिकांश इलाके लू की चपेट में रहेंगे।मौसम विभाग ने 14 जिलो के लिए अलर्ट जारी किया है, नौतपा के छठवें दिन यानी गुरुवार को प्रदेश में कई प्रमुख शहरों में हीट वेव का असर दिखा। गर्म हवा के थपेड़े दिनभर झुलसाते रहे। वहीं, रात को रात 8 बजे तक यही स्थिति रही। गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 46.9 डिग्री मुंगेली में रिकॉर्ड किया गया।बता दे कि छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी और लू की वजह से 4 लोगों की जान जा चुकी है। इस सीजन में 30 मई को रायपुर बेहद गर्म रहा। दोपहर में तापमान रिकॉर्ड 46.8 डिग्री पर पहुंच गया। यह पिछले एक दशक का सबसे गर्म दिन रहा है। आज प्रदेश के 14 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वही छत्तीसगढ़ में दो दिन और गर्मी सताएगी। नौतपा का आज सातवां दिन है। दो जून के बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर संभाग के जिलों में एक दो जगहों पर अंधड़ चलने की संभावना है।
रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश में भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आम लोगों से अपील किया है कि इस दौरान पानी और अन्य तरल पदार्थ का सेवन करते रहें. अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकले. खासतौर पर दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे के बीच धूम में निकलने से बचें. तेज गर्मी और लू से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने और शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें.