छत्तीसगढ़
Trending

सुशासन तिहार – नगर निगम जोन 10 ने देवपुरी गुरुद्वारा सामुदायिक भवन में समाधान शिविर लगाया

प्रथम चरण में जोन 10 को ऑनलाईन प्राप्त 1150 आवेदनो के गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान की जानकारी आमजनों को दी गई

समाधान शिविर में प्राप्त 590 आवेदनो का भी तत्काल समाधान किया गया

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू राविप्रा अध्यक्ष नंदकुमार साहू, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप ने सभी स्टॉलो का निरीक्षण कर समाधान हेतु दिये आवश्यक निर्देश 

रायपुर – आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 10 के 7 वाहों के लिए देवपुरी गुरुद्वारा सामुदायिक भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  नंदकुमार साहू सभापति  सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप, एसडीएम  नंदकुमार चौबे, जोन 10 अध्यक्ष  सचिन बी मेघानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नौरंगे,  मनोज जांगडे,  विनय पंकज निर्मलकर, अपर आयुक्त  विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता  यू.के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर, जोन 10 जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता  दिनेश सिन्हा,  अंशुल शर्मा सीनियर, राविप्रा के अधीक्षण अभियंता  महिमा शंकर पाण्डेय की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 10 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आमजनता को ऑनलाईन प्राप्त 1150 आवेदनों 913 मांगो, 237 शिकायतो के गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान के संबंध में विभागवार एवं कार्यवार नागरिको को मंच से विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे द्वारा दी गई। उन्होने जानकारी दी कि दिनांक 8 से 11 अप्रैल तक प्रथम चरण में कुल 1571 आवेदन आमजनता से प्राप्त हुए जिसमें शेष 421 आवेदनो के नियमानुसार प्रकिया के तहत समाधान हेतु कार्यवाही प्रगति रत है।

उन्होने नागरिको को बताया कि आज सुशासन तिहार शिविर में कुल 698 आवेदन आमजनता ने जोन 10 के शिविर में पहुंचकर दिये है। जिसमें 2 तत्काल राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोडने सुधारने के 39 आवेदन, राशन कार्ड निरस्त करने के 2 आवेदन, तत्काल आयुष्मान कार्ड 35, आधार कार्ड 28, मजदूर कार्ड 35, आय प्रमाण पत्र 16 बनाकर और एनयूएलएम 1 आवेदन, 172 नागरिको का एमएमयू से स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 180, आयुष विभाग द्वारा 80, इस प्रकार कुल 590 आवेदनो का तत्काल समाधान किया गया है। सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  नंदकुमार साहू, सभापति  सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप, एसडीएम  नंदकुमार चौबे, जोन 10 अध्यक्ष  सचिन बी मेधानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नौरंगे,  मनोज जांगडे, विनय पंकज निर्मलकर ने किया। रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  नंदकुमार साहू सभापति  सूर्यकांत राठौड, आयुक्त  विश्वदीप, एसडीएम  नंदकुमार चौबे, जोन 10 अध्यक्ष  सचिन बी मेधानी, एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद श्रीमती सुषमा तिलक साहू, श्रीमती गायत्री नौरंगे,  मनोज जांगडे,  विनय पंकज निर्मलकर ने आवेदन करते ही तत्काल 2 नागरिको को राशन कार्ड, 28 आधार कार्ड, 35 मजदूर कार्ड, 16 आय प्रमाण पत्र, मंच पर पात्र नागरिको को प्रदत्त किये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओ का अन्न प्रासन्न कराया।

रायपुर ग्रामीण विधायक  मोतीलाल साहू ने कहा कि सुशासन तिहार मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की सरकार की अनुकरणीय पहल है। ग्रामीण विधायक ने नागरिको से मंच से आव्हान किया कि नागरिक जागरूक रहकर शिविर में प्राप्त लाभकी जानकारी अन्य नागरिको को भी दे ताकि वे भी सरकार की योजनाओ का लाभ उठा सके । रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  नंदकुमार साहू ने प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की राज्य सरकार को सराहा एवं इसे जनहितकारी कार्य निरूपित किया। उन्होने कहा कि आमजनता से प्राप्त सभी आवेदनो का समयबद्ध तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। एवं नागरिको के सभी कार्य समय पर पूर्ण करवाये जायेंगे। ताकि सभी लोगो को विष्णु के सुशासन का लाभ सहजता से प्राप्त हो सके। सभापति  सूर्यकांत राठौड ने सुशासन तिहार समाधान शिविर को मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की अभिनव पहल बताया । उन्होने कहा कि सरकार ने पहले चरण में आमजनता से स्वयं मांगो व शिकायतो के आवेदन प्राप्त किये। दूसरे चरण में रात दिन एक कर अधिकारियों ने सुशासन तिहार आवेदनो का गुणवत्ता पूर्ण समाधान किया। तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाकर आवेदको को बुलाकर समाधान की जानकारी दी गई। यह अभिनव जनहितकारी कार्य राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने किया है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। कार्यकम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन नगर निगम जोन 10 जोन कमिश्नर  विवेकानंद दुबे ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Instagram बना बैटरी का दुश्मन! Android यूजर्स के लिए जरूरी अलर्ट Mivi के ये SuperPods : कम दाम में बेस-हैवी, 60 घंटे बैटरी और Dolby का कमाल